द्रिक पंचांग के अनुसार, जुलाई माह के पहले दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद सप्तमी तिथि का आरंभ होगा। सुबह 08 बजकर 53 मिनट तक पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, जिसके उपरांत उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन व्यातीपात योग और वरीयान योग का संयोग बनने के साथ-साथ चंद्र का भी गोचर हो रहा है। इस दिन दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर चंद्र देव कन्या राशि में गोचर करेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि जुलाई माह का पहला दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं तो इसके लिए पढ़ें 01 जुलाई 2025, वार मंगलवार का प्रेम राशिफल।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातक अपने और साथी के बीच के संबंध में स्थिरता लाने की कोशिश करें। छोटी-छोटी बात पर उनसे झगड़ा न करें बल्कि उन्हें समझने का प्रयास करें। जुलाई माह के पहले दिन सिंगल जातकों को प्यार में सफलता नहीं मिलेगी।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जीवनसाथी से बात करें। किस कारण आप दोनों के बीच परेशानियां बढ़ रही हैं उस पर विचार करें। इस समय घरवालों के साथ कहीं बाहर जाना सही नहीं रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जुलाई माह के पहले दिन उनका कोई प्रिय दोस्त प्रपोज कर सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
जुलाई माह के पहले दिन सिंगल जातकों के लिए शादी का कोई रिश्ता नहीं आएगा। विवाहित जातकों को घरवालों से दूर जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
अविवाहित जातकों का रिश्ता जुलाई माह के पहले दिन हनुमान जी की कृपा से तय हो सकता है। जो लोग लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, उनका साथी उन्हें मंगलवार को किसी खास जगह पर लेकर जा सकता है। जहां पर वह आपसे शादी करने की इच्छा जाहिर करेंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
जिन लोगों के माता-पिता उनके लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, जुलाई माह के पहले दिन उन्हें गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। विवाहित जातक अपने विचारों को जीवनसाथी के सामने खुलकर साझा करें और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
अविवाहित जातकों के लिए जुलाई माह के पहले दिन किसी करीबी रिश्तेदार के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है। यदि मंगलवार को आप अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं तो पहले साथी को जरूर बताएं। साथ ही उनकी राय लें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
दिन खत्म होने से पहले विवाहित जातकों को साथी संग बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। जो लोग लंबे समय से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनकी शादी की बात चल सकती है।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
जुलाई माह के पहले दिन शादीशुदा जातकों का किसी तीसरे व्यक्ति के कारण झगड़ा हो सकता है। यदि आपने अपने साथी की भावनाओं का सम्मान नहीं किया तो ये रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म भी हो सकता है।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रेमी के साथ किसी खास जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जहां का रोमांटिक माहौल आपके रिश्ते को ताजा करेगा। जुलाई माह का पहला दिन विवाविहत जातकों के लिए रोजाना की तरह सामान्य रहने वाला है।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित मकर राशिवालों का दिन रोजाना की तरह सामान्य रहने वाला है। शाम से पहले जीवनसाथी से बात नहीं हो पाएगी, लेकिन उसके बाद वो अपना पूरा समय आपको देंगे। जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए जुलाई माह के पहले दिन किसी दोस्त के घर से रिश्ता आ सकता है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित कुंभ राशिवालों के प्रेम जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के दखल के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी। अगर आपने इस समय अपने साथी का साथ नहीं दिया तो ये रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होता चला जाएगा। सिंगल लोगों का दिन रोजाना की तरह दोस्तों के साथ व्यतीत होगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित कपल का साथी संग भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। वो आपसे अपने प्यार का इजहार करेंगे और आपको खुश करने के लिए तमाम प्रयास करेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनकी जन्म कुंडली में जुलाई माह के पहले दिन विवाह का योग है।
Comments