IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मैच में कर सकती है बड़े बदलाव

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मैच में कर सकती है बड़े बदलाव

 नई दिल्ली :  भारतीय टीम के लिए एजबेस्टन टेस्ट को जीतना बहुत जरूरी हो गया है। पहला टेस्ट मैच हारन के बाद अगर एजबेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो फिर पांच मैचों की सीरीज जीतन का सपना धूमिल हो जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड एजबेस्टन में झंड़ा गाड़े। कोच गौतम गंभीर भी इससे वाकिफ हैं और इसलिए जीत की खातिर कोई बड़ा कदम उठाने से नहीं चूकेंगे।

पहले मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया था। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ने रन बनाए, लेकिन निचेल क्रम ने निराश किया जिससे टीम कभी भी उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी। जहां तक गेंदबाजों की बात है तो चौथी पारी में उनके पास बचाने को 371 रन थे जो वह बचा नहीं सके। ये दोनों विभाग भारत की चिंता हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

कोच लेंगे बड़ा फैसला

भारत ने बल्लेबाजी को गहराई देने के लिए शार्दुल ठाकुर को खिलाया था जो गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। ठाकुर ने दोनों ही मोर्चों पर निराश किया। न ही उनका बल्ला चला और न ही गेंद। दूसरी पारी में जरूर दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने भारत को जीत की उम्मीद दिलाई जो पूरी नहीं हो सकी। दूसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ी तलवार ठाकुर पर ही लटकी है। उनका बाहर जाना तय है। अब देखना ये होगा कि उनकी जगह किसे जगह मिलती है। नीतीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित किया था। हालांकि, वह एक गेंदबाज के तौर पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहे थे पर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी थी।

वहीं अगर टीम दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करती है तो फिर ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वैसे तो भारत के पास कुलदीप यादव हैं, लेकिन बैटिंग में गहराई देने के लिए सुंदर का पलड़ा भारी है। रवींद्र जडेजा के साथ वह स्पिन की बागडोर संभाल सकते हैं। टीम के सहायक कोच रियान टेन डोश्चे भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए हैं कि टीम दो स्पिनरों के साथ जा सकती है और सुंदर वो दूसरे स्पिनर हो सकते हैं।

बुमराह नहीं तो कौन

टीम मैनेजमेंट ने ये साफ कर दिया है कि बुमराह इस दौरे पर पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन ये भी साफ नहीं है कि वह बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं। सहायक कोच ने कहा है कि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। अगर बुमराह जाते हैं तो ये तय है कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक मैच के बाद बाहर नहीं करेगा इसलिए इन दोनों का खेलना भी तय है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्व विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 58 राजस्व निरीक्षकों के किए ट्रांसफर

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments