ग्रामीणों का आक्रोश,सरपंच ने भागकर बचाई जान

ग्रामीणों का आक्रोश,सरपंच ने भागकर बचाई जान

राजनांदगांव :  न्यू लुक बायो फ्यूल्स प्लांट के लिए बिछ रही पाइप लाइन को लेकर टेड़ेसरा के ग्राम सभा में सोमवार को हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि सरपंच खिलेश्वर साहू ग्रामीणों को जवाब देने से बचने मौके से निकल गए। उन्होंने पंचायत भवन में ताला भी जड़वा दिया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।

ये भी पढ़े :राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

सोमवार सुबह रखी गई ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। पहले पाइप लाइन बिछाने का विरोध हुआ, फिर ग्रामीणों ने वायरल ऑडियो में लेन-देने की बात को लेकर सरपंच खिलेश्वर साहू से जवाब मांगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच ने कंपनी को संरक्षण देने अवैध ढंग से लेन-देन किया है। सरपंच खिलेश्वर अपने साथियों के साथ मौके से निकल गए। उन्होंने पंचायत भवन में ताला जड़वा दिया। ग्राम सभा को रद्द करने की बात कही। जबकि ग्रामीण मौजूद थे। लेकिन सरपंच के इस रवैए के बाद आक्रोशित ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंच गए।

टेड़ेसरा पंचायत के ग्रामीण नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों की अगुवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू व जितेंद्र मुदलियार कर रहे थे। मुदलियार के साथ ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल ने अफसरों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि फैक्ट्री द्वारा बिछाए जा रहे पाइप लाइन पर तत्काल रोक लगाया जाए। फैक्ट्री को ग्रामीणों का पानी नहीं दिया जाना चाहिए। इसके अलावा पाइप लाइन अवैध रूप से बिछाने जो लेन-देन हुआ है। वायरल ऑडियो में जिनके नाम शामिल हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े  :IND vs ENG: दूसरे मैच में दो स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत,कुलदीप के अलावा ये स्पिनर भी जडेजा का साथ देने की रेस में









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments