दीपक बैज का मोबाइल अचानक गायब,राधिका खेड़ा ने की CCTV फुटेज सार्वजनिक करने की मांग

दीपक बैज का मोबाइल अचानक गायब,राधिका खेड़ा ने की CCTV फुटेज सार्वजनिक करने की मांग

रायपुर: हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल राजीव भवन से चोरी हो गया था। जिसके बाद अब सियासी तकरार शुरू हो चुकी है। बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ ने इस मामले को लेकर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वीडियो सामने लाओ।

 बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जय जोहार दीपक बैज जी आपने दावा किया कि @INCChhattisgarh मुख्यालय, रायपुर में हर कोने में CCTV है, तो 30 अप्रैल 2024 की शाम का वीडियो जनता के सामने रखने में किस बात की हिचक है? या फिर @RahulGandhi जी के खोखले दावों की तरह एक और झूठ है, जो कभी साबित नहीं होता? जिस कांग्रेस मंच से आपके नेत्तृत्व में मुझ पर अपमानजनक और झूठे आरोप लगाए गए, अब वही मंच से अपने 'महिला सम्मान' का सच क्यों नहीं दिखा देते? सवाल सीधा है: क्या आप सच का सामना करेंगे, या फिर कांग्रेस के झूठ के पर्दे बने रहेंगे?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

आपको बता दें कि 29 जून रविवार को राजीव भवन में एनएसयूआई की बैठक के दौरान एक अजीब वाकया हो गया। यहां पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल फोन अचानक गायब हो गया। जिसे पूरे राजीव भवन में अफरातफरी मच गई। जैसे ही मोबाइल गुम होने की खबर फैली भवन के अंदर हलचल मच गई।

आपको बता दें कि पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रविवार को एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके मोबाइल गायब होने की खबर मिली। ​देखते ही देखते पूरे भवन में हलचल हो गई। माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। भवन के भीतर खोजबीन जारी है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका मोबाइल आखिर चोरी हुआ है या कही रखकर भूल गए हैं। लेकिन इतना जरूर है कि मोबाइल गायब होने से नेताओं के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़े : खौली में शराब दूकान विरोधी धरना 7 वें दिन भी जारी , शासन - प्रशासन को सद्बबुद्धि देने कल होगा यज्ञ









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments