सुकमा जिले को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार - धनीराम बारसे

सुकमा जिले को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार - धनीराम बारसे

सुकमा  : कोटागुडेम वह किरंदुल रेलमार्ग को मंजूरी मिलने से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि रेल कनेक्टिविटी से अब सुकमा जिले के लोग भी जुड़ जाएंगे। हमारी डबल इंजन की सरकार के अथक प्रयास से सुकमा जिला को बहुत बड़ी सौगात मिली है। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के कारण सुकमा जिला वासियों के कई वर्षों का सपना अब साकार होने जारहा हैं।बस्तर में रेल सेवा के विस्तार से क्रांतिकारी बदलाव क्षेत्र में आएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सुकमा क्षेत्र वासियों को आवागमन में अब बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सड़क मार्गो पर यातायात का दबाव घटेगा जिससे सुरक्षात्मक आवागमन हो सकेगा। भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार बस्तर के विकास के लिए तात्पर्य है। आजादी के बाद पहली बार डबल इंजन की भाजपा सरकार मैं बस्तर वाशियो की समस्या को समझते हुए उनके सपने को साकार करने एक और कदम बढ़ाया हैं । कांग्रेस की सरकार बस्तर वाशियो को सिर्फ वोट बैंक ही समझती रही बस्तर वासियों का 70 साल की कांग्रेस सरकार ने उपेक्षित किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी की सरकार बनने से बस्तर में विकास की बयार बहने लगी कई विकास कार्य बस्तर में हुए।अब हमारे सुकमा से होते हुए तेलंगाना तक रेल कनेक्टिविटी चालू होने से बेहतर सुविधा उपलब्ध होंगी लोगों को रोजगार एवं युवाओं को बाहर शहरों में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगा।कृषि वनोंपज के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को व्यापार में सीधा संपर्क होने से व्यापार आसान होगा। नक्सलवाद पर रणनीति बढ़त मिलेगी। रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, के साथ-साथ, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , बस्तर सांसद महेश कश्यप ,का सुकमा जिला की जनता की ओर से  हम आभार व्यक्त करते हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments