बलरामपुर: जिले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने कुसमी टीआई ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।इससे कुछ दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने राजपुर थानेदार को निलंबित किया था। पिछले 15 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक ने दो थानेदार समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक विष्णु कांत मिश्रा और प्रांजल कश्यप वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए ही पश्चिम बंगाल चले गए थे। सूत्रों के अनुसार इन पुलिस कर्मियों ने पश्चिम बंगाल में भी बवाल काटा था और इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक के तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई है और इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे लगभग 15 दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने काम में लापरवाही बरतने पर राजपूताना प्रभारी को निलंबित किया था इसके अलावा छह अन्य पुलिस कर्मियों पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी। कुल मिलाकर 15 दिनों के भीतर बलरामपुर जिले में दो थानों के टीआई और कुल आठ अन्य पुलिसकर्मी को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए हैं।
ये भी पढ़े : शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार?
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments