रायगढ़ : अडाणी पावर प्लांट के बाद अब खनिज विभाग ने एनटीपीसी लारा प्लांट परिसर में कार्रवाई की है। वहां डंप किए गए 3200 घन मीटर अवैध रेत को जब्त किया है। रेत को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। दो ठेका कंपनियों ने दो स्थानों पर रेत डंप किया था।
एनटीपीसी लारा प्लांट में सिविल वर्क का ठेका लेने वाली कंपनियां भी बिना रॉयल्टी की रेत का उपयोग कर रहे हैं। पास के नदीघाटों से लोकल सप्लायर अवैध रेत की आपूर्ति कर रहे हैं। खनिज विभाग को इसकी शिकायत मिली थी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जांच के आदेश दिए थे। मंगलवार को उप संचालक खनिज राजेश मालवे के आदेश पर खनि निरीक्षक आशीष गढ़पाले ने एनटीपीसी लारा परिसर में जांच की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मौके पर आनंदी बिल्डर्स ने 1200 घन मीटर और त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कोलकाता ने 2000 घन मीटर रेत डंप कर रखा था। दोनों कंपनियों को रेत की रॉयल्टी पर्ची उपलब्ध कराने के लिए कहा। कंपनी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। खनिज विभाग ने 320 घन मीटर रेत जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया। दोनों कंपनियों को नोटिस दिया गया है।
उद्योगों में अवैध रेत की डम्पिंग
रायगढ़ जिले में वैध रेत घाट ही नहीं हैं। उसरौट खदान की क्षमता के बराबर रेत खनन हो चुका है। अब खदान बंद है। इसके बावजूद जिले में उद्योगों को रेत की आपूर्ति हो रही है। अवैध तरीके से रेत डंप करवाई जा रही है। घरघोड़ा और पुसौर क्षेत्र में कई बार शिकायत हो चुकी है। अडाणी पावर और एनटीपीसी पर कार्रवाई से यह साबित हो चुका है कि दोनों कंपनियों में बिना रॉयल्टी की रेत खप रही है।
ये भी पढ़े : प्रेम संबंध के चलते युवक ने की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments