जलभराव से राहत के लिए नगर निगम की टीमें प्रभावित इलाकों में जुटी

जलभराव से राहत के लिए नगर निगम की टीमें प्रभावित इलाकों में जुटी

रायगढ़, 3 जुलाई 2025 : शहर में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश क्षत्रिय को युद्धस्तर पर प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया है।

नगर निगम की टीम सुबह से ही प्रभावित इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि नगर निगम अधिकारी कर्मचारी व सफाई अमले सहित 200 से अधिक लोगों को टीमों में बांटकर काम किया जा रहा है। जेसीबी और पोकलेन भी लगाई गई हैं। शहर में वार्ड नंबर 19, 21, 22, भगवानपुर सहित अन्य दूसरे इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीमें काम कर रही है। जिससे जल भराव की समस्या को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नगर निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने बताया कि जहां जलभराव की स्थिति है वहां निकासी की व्यवस्था बना कर जल जमाव दूर किया जा रहा है। पूरे शहर में जहां-जहां जल भराव की स्थिति है उसे दूर करने के लिए टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को यदि शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो कबीर चौक, बस स्टैंड और खर्रा घाट मंगल भवन में तैयारी रखी गई है।

बाढ़ राहत के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा से कर सकते हैं संपर्क बाढ़ व जल जमाव राहत के लिए जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेखा चंद्रा से  +91-9752806153 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।

ये भी पढ़े :पानी -पानी हुआ रायगढ़,शहर के कई वार्ड जलमग्न








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments