नई दिल्ली : मशहूर ब्रिटिश मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Triumph ने अपनी 2026 मॉडल रेंज के लिए नए कलर स्कीम्स का खुलासा किया है। कंपनी की इस अपडेट में Tiger 900, Scrambler 1200 X, Street Triple R and RS और Rocket 3 Storm जैसी पॉपुलर मोटरसाइकिल शामिल है। कंपनी ने फिलहान इन्हें नए कलर के साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) में पेश किया है। भारतीय बाजार में जल्द ही इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किस मॉडल को कौन-सा नया रंग मिला है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
किन-किन मोटरसाइकिल को मिला कलर अपडेट?
Comments