Triumph Motorcycles 2026 नए रंगो में हुई पेश

Triumph Motorcycles 2026 नए रंगो में हुई पेश

नई दिल्ली :  मशहूर ब्रिटिश मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Triumph ने अपनी 2026 मॉडल रेंज के लिए नए कलर स्कीम्स का खुलासा किया है। कंपनी की इस अपडेट में Tiger 900, Scrambler 1200 X, Street Triple R and RS और Rocket 3 Storm जैसी पॉपुलर मोटरसाइकिल शामिल है। कंपनी ने फिलहान इन्हें नए कलर के साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) में पेश किया है। भारतीय बाजार में जल्द ही इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किस मॉडल को कौन-सा नया रंग मिला है?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

किन-किन मोटरसाइकिल को मिला कलर अपडेट?

  1. Triumph Tiger 900 रेंज को फ्रेश लुक दिया गया है। इसके Tiger 900 Pro को नए कलर में पेश किया गया है। पहला सैफायर ब्लैक है, जिस पर कार्निवल रेड कलर के एक्सेंट दिए गए हैं। दूसरा एक प्रीमियम पेंट स्कीम है, जिसमें स्नोडोनिया व्हाइट और सैफायर ब्लैक के साथ परफॉर्मेंस येलो कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है।
  2. TIGER 900 RALLY PRO: इसे दो नए कलर ऑप्शन मिले हैं। पहला स्नोडोनिया व्हाइट एंड ग्रेफाइट स्कीम है, जिसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर स्नोडोनिया व्हाइट, ग्रेफाइट और सैफायर ब्लैक की तिरछी पट्टियां दी गई हैं। इसका दूसरा प्रीमियम डिजाइन एश ग्रे और सैफायर ब्लैक का कॉम्बिनेशन है। इसमें बीक, सीट पैनल्स और मडगार्ड पर परफॉर्मेंस येलो के हाइलाइट्स दिए गए हैं।
  3. Triumph Scrambler 1200 X: इसे एक मिलिट्री-इंस्पायर्ड लुक दिया गया है। इसे मैट खाकी ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसके साथ ही हेडलाइट, साइड पैनल्स और मडगार्ड पर फैंटम ब्लैक फिनिश दी गई है।
  4. Triumph Street Triple 765 R और RS: स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की इन दमदार बाइक्स को भी नया रूप मिला है। इसके 765 RS को ग्रेनाइट बॉडीवर्क में लेकर आया गया है, जिसमें बॉडी कलर का ही फ्लाईस्क्रीन और सीट काउल दिया गया है। इसमें किंगफिशर ब्लू कलर के हाइलाइट्स भी दी गई है। इसके 765 R मॉडल में भी ग्रेनाइट बॉडीवर्क है, लेकिन इसमें हाइलाइट्स के लिए रेड कलर के एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है।
  5. Rocket 3 Storm: इस क्रूजर बाइक को भी नए कलर से सजाया गया है। इसके Rocket 3 Storm GT यह मॉडल अब मैट सैफायर ब्लैक और सैटिन ग्रेनाइट कलर स्कीम में अब मिलेगी। वहीं, इसके Rocket 3 Storm R वेरिएंट को सैटिन बाजा ऑरेंज और मैट सैफायर ब्लैक के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments