आयुर्वेद के अनुसार मेथी एक ऐसा मसाला है, जो खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी वरदान माना जाता है. मेथी दाने का इस्तेमाल लगभग हर किचन में होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे रात भर भिगोकर इसका सेवन किया जाए तो यह आपके शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है. यह आपके शरीर को अंदर से साफ करके उसे मजबूत बना सकता है. मेथी का पानी आपके पाचन तंत्र के दुरुस्त करने में मददगार है. डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है. इतना ही नहीं वजन घटाने और महिलाओं के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.
मेथी का पानी कैसे बनाएं-
भीगी हुई मेथी का पानी बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी दाने को 1 गिलास पानी में रात भर के लिए भिगो दें. सुबह उठकर इस पानी को छानकर खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं . इसी के साथ आप मेथी दानों को भी चबा सकते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
2. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद-
भीगी हुई मेथी का पानी पीने से पाचन से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं. यह पानी पेट में कब्ज , अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत देता है. इसमें पाचन एंजाइम पाए जाते हैं, जो खाने को अच्छे से पचाने में सहायता कर सकते है.
3. डाइबिटीज कंट्रोल करने-
भीगी हुई मेथी का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मेथी ब्लड में ग्लूकोज लेवल को कम कर सकती है. इस पानी के नियमित सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. हृदय के लिए फायदेमंद-
भीगी हुई मेथी का पानी हृदय में होने वाली परेशानियों से भी राहत दे सकता है. इस पानी को पीने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और हृदय में होने वाली बीमारियों से भी बचाव होता है. मेथी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल होता है और इससे हार्ट अटैक या हार्ट स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है.
5. स्किन के लिए फायदेमंद-
मेथी का पानी पीने से आपकी स्किन को कई तरह के फायदे मिल सकते है. इस पानी से आपकी स्किन की एलर्जी को कम किया जा सकता है. इसी के साथ यह स्किन में होने वाले पिंपल्स, दाग-धब्बे को भी कम करने में मददगार है.
ये भी पढ़े : एक दिन कितना खाएं किशमिश, कौन से अंग के लिए है फायदेमंद,जानें
Comments