भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और वह सीरीज में 2-0 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को मैच में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है। इस मैच में टीम हारी तो वह सीरीज हार जाएगी। अब मैच से पहले ही इंग्लैंड महिला टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जब उसकी कप्तान नेट सेवियर ब्रंट चोटिल होने की वजह से तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी टैमी ब्यूमोंट संभालेंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नेट सेवियर ब्रंट को कमर में लगी चोट
इंग्लैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि नेट सेवियर ब्रंट कमर में चोट के कारण तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गई हैं। अभी उनका स्कैन होना बाकी है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह सीरीज में किसी और मैच से बाहर रहेंगे या नहीं। बल्लेबाज मैया बाउचियर को कवर के तौर पर तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड महिला टीम में शामिल किया गया है।
T20I क्रिकेट में बना चुकी 2900 से ज्यादा रन
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 66 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा बाकी की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थीं। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे। अब तीसरे मैच में उनके ना होने से इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप पर जरूर असर पड़ेगा। क्योंकि उनके पास लंबा अनुभव है और वह पहले अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिता चुकी हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के लिए 137 T20I मैचों में 2960 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़े : बीसीसीआई के इस नियम को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा,अब क्या मिलेगी सजा?
सीरीज में 2-0 से आगे है भारतीय क्रिकेट टीम
टी20 सीरीज में अभी तक भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना ने 112 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा हरलीन देओल ने 43 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय टीम ने 210 रन बनाए। इसके बाद एस चारानी ने चार विकेट हासिल किए थे और भारतीय टीम ने 97 रनों से मैच जीत गई थी। फिर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-0 से आगे है।
Comments