गुंडागर्दी करनी पड़ी महंगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गुंडागर्दी करनी पड़ी महंगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर :  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम जोरंडाझरिया निवासी प्रार्थी नरेंद्र यादव उम्र 28 वर्ष ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 29.06.25 को वह अपने खेत में हल जोत रहा था, इसी दौरान आरोपी सुनील यादव आया व खेत के बीच में पत्थर रख कर, यहां तक मेरा जमीन है, कहते हुए हल, जोतने से मना करने लगा साथ ही प्रार्थी नरेंद्र यादव से मारपीट व गालीगलौच करते हुए, यहीं पर मार कर गाड़ दूंगा की धमकी देने लगा,, वाद विवाद के दौरान प्रार्थी का पिताजी आहत रवि यादव आया, तथा विवाद के दौरान बीच बचाव करने लगा, जिससे नाराज होकर, आरोपी सुनील यादव के द्वारा प्रार्थी के पिताजी के हाथ की उंगली को दांत से काट दिया गया, जिससे प्रार्थी के पिताजी की हाथ की मध्य उंगली नाखून सहित कट कर अलग हो गई। रिपोर्ट दर्ज चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी सुनील यादव के खिलाफ उक्त कृत्य के लिए बी एन एस की धारा 296,351(2) ,115(2),117(3)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। साथ ही आहत रवि यादव का डॉक्टर से इलाज भी कराया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी सुनील यादव को हिरासत में ले लिया गया व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी सुनील यादव आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना तुमला व कुनकुरी में लूट, ठगी व मारपीट के पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है, पुलिस के द्वारा आरोपी सुनील यादव के खिलाफ गुंडा लिस्ट खोली जावेगी।मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला, निरीक्षक श्री कोमल नेताम,चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सहायक उप निरीक्षक टी. आर सारथी , प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, फ्रांसिस बेक, आरक्षक रुबेन तिग्गा व दुर्योधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी आदतन बदमाश है, उसके विरुद्ध गुंडा लिस्ट खोली जाएगी, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

ये भी पढ़े : सरकारी रोक के बावजूद जारी अवैध प्लॉटिंग! धर्मपुरा में 100 एकड़ ज़मीन पर खुल्लमखुल्ला अवैध प्लॉटिंग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments