मुंगेली : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन तलाश" को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के तहत 46 गुमशुदा व्यक्तियों को तलाश कर सकुशल उनके परिजनों से मिलाया गया। इनमें 02 बालक, 04 बालिकाएं, 29 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
परिजनों की आंखों में लौटी चमक
गुमशुदा परिजनों की बरामदगी के बाद जब पुलिस ने उन्हें परिवार वालों के हवाले किया, तो परिजनों की आंखों में आंसू और चेहरों पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और आभार जताया।
राज्य और बाहर से मिले लापता लोग
अभियान के दौरान मुंगेली जिले से लापता हुए लोगों को छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों से तलाशा गया।
1 जून से 30 जून तक चला विशेष अभियान
"ऑपरेशन तलाश" को 1 जून से 30 जून 2025 तक जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा गंभीरता से चलाया गया। लगातार सर्विलांस, साक्षात्कार, लोकल इंटेलिजेंस और सूचना तंत्र की मदद से गुमशुदा व्यक्तियों का पता लगाया गया।
ये भी पढ़े : दुर्ग जिले में कथित पत्रकार गिरफ्तार,न्यूज वेब पोर्टल में सट्टे का लिंक जोड़ा
पुलिस अधीक्षक ने दिए थे निर्देश
एसपी भोजराम पटेल ने सभी थानों को निर्देश दिए थे कि महिलाओं, बच्चों और गुम इंसानों के मामलों को शीघ्रता से सुलझाया जाए। इसी के चलते पूरे जिले में यह अभियान तीव्र गति से चलाया गया और इसका सुखद परिणाम सामने आया।
Comments