नई दिल्ली :बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों हाउसफुल 5 में उनके काम को सराहा जा रहा है। इसके अलावा, एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से अभिनेत्री को राहत नहीं मिली। आइए जानते हैं कि कोर्ट ने उनकी किस याचिका को खारिज कर दिया है।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था, जिन्हें इस महाठग ने महंगे तोहफे दिए थे। नोरा फतेही का नाम भी मामले से जुड़ा था। खैर, जैकलीन पर आरोप ज्यादा लगे और ईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच अब एक्ट्रेस की एक याचिका खारिज हो गई है, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दिल्ली हाई कोर्ट से जैकलीन को नहीं मिली राहत
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को दिल्ली हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली। दरअसल, एक्ट्रेस ने कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को कैंसिल करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि यह 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मामला है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है।
ये भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में लगातार भूकंप ही भूकंप,जून में 60 बार थर्राई धरती
क्या है ठगी से जुड़ा पूरा मामला?
इस मामले के बारे में बता दें कि यह साल 2021 में सामने आया था, जब तिहाड़ जेल में बैठकर एक बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ था। इसमें उसके ऊपर आरोप है कि 200 करोड़ की ठगी की गई। इसके बाद जांच में सामने आया कि महाठग ने इतनी बड़ी रकम का इस्तमेाल पॉपुलर एक्ट्रेस को तोहफे देने के लिए किया था। जैकलीन को भी सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए थे, जिनकी कीमत करोड़ो में थी।
Comments