Apple एक बार फिर अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Pro Max को लेकर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कारण सिर्फ उसका डिजाइन या कैमरा नहीं है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अब अपनी सालों पुरानी 'स्लिम और स्टाइलिश' फिलॉसफी को छोड़कर यूजर्स की असल जरूरतों पर ध्यान देने जा रहा है।iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ा बदलाव उसके बैटरी साइज और डिजाइन में होने वाला है, जो इसे अब तक के सबसे पावरफुल और प्रैक्टिकल iPhone में बदल सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Pro Max में मिलेगा ज्यादा बैटरी बैकअप
Pro और Pro Max में अब होगा असली फर्क
iPhone 17 Pro Max में यह मोटाई बढ़ेगी, लेकिन iPhone 17 Pro मॉडल पुराने आकार के साथ ही आएगा। यह पहली बार होगा, जब दोनों Pro वेरिएंट्स के बीच डिजाइन और बैटरी परफॉर्मेंस का अंतर होगा। इससे उन यूजर्स को विकल्प मिलेगा, जो बेहतर बैटरी और लंबे यूसेज की उम्मीद रखते हैं।
कैमरा बार में बदलाव
ये भी पढ़े : नशे में धुत कार चालक ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत और तीन घायल
बैटरी बैकअप बन सकता है नया यूएसपी
iPhone 16 Pro Max फिलहाल 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 105 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक की क्षमता रखता है। जानकारों का मानना है कि iPhone 17 Pro Max इन आंकड़ों को और बेहतर कर सकता है। iPhone के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा बैकअप देने वाला मॉडल बनेगा।

Comments