सरगुजा : क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बड़े छोटे दरियायो में जोश आ गया है। छोटी बड़ी नदी नाले सब उफान पर है। मानसून आने के साथ नदी तालाब जलसरोवर तथा जलाशयों में जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।रोज दिन के झमाझम पानी बरसने का सीधा असर दैनिक कामकाज पर हुआ है।एकबारगी मौसम ने करवट बदलते हुये नदी नाले खेतों को जलमग्न कर दिया है। अधिक बारिश से किसान अपने खेतों में धान थरहा तो कर सके लेकिन बाडी, डेल जमीन पर मक्का अरहर उड़द मूंगफली आदि दलहनी तिलहनी सब्जी फसलों को बोने लगाने में लखनपुर सहित आसपास के ग्रामीण काफी पिछड़ गये हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
लगातार बारिश होने तथा माकूल मौसम के नहीं मिलने से विषम परिस्थितियों निर्मित हो गई है। जमीन अपेक्षा कृत अधिक गीली हो गई है। इंतजार है मौसम साफ होने का- यदि धूप पड़ेगा तो किसान अपनी बाड़ी डेल भूमियों पर कास्तकारी कर सकेंगे। बारिश इतनी तेज है कि नदियों में सैलाब आ गया है। लखनपुर के सीमावर्ती चुल्हट,चन्दनई घुनघुट्टा रेणुका, अन्य छोटी बड़ी नदिया उफान पर है। कुंवरपुर,तूरगा तथा नरकालो जलाशयों में जलभराव होने कारण जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। निरंतर बारिश के वजह से क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आसमान में काली घटाएं छाई हुई हैं। आने वाले दिनों में भी घनघोर बारिश होने के आसार साफ़ नज़र आने लगें।

Comments