सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी में अतेन्द्र राजवाड़े आ0 शंभू प्रसाद राजवाड़े उम्र 36 साल ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुद कुशी कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल के पिता शंभू प्रसाद राजवाड़े 4 जुलाई दिन शुक्रवार को तकरीबन 2 बजे बाड़ी में बने गौशाला के तरफ गया तो देखा कि उसका लड़का अतेन्द्र राजवाड़े बैल बांधने वाले रस्सी का फंदा बनाकर मयार में फांसी लगाकर लटका हुआ था। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को जमीन पर उतारा लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हादसे की इतिला थाना लखनपुर में दी गई । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा मकतुल युवक 4-5 दिनों से अपनी दुकान बंद कर शराब पीकर घूम रहा था।फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।

Comments