नई दिल्ली : यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 21 मैच में हासिल की, जिससे वे महान सुनील गावस्कर से आगे निकल गए।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 23 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। साथ ही खुद को भारत की बल्लेबाजी लाइनअप में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।
पहली पारी में बनाए थे 87 रन
उनकी फॉर्म सीरीज के शुरुआती टेस्ट से ही जारी रही। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रन बनाए। उन्हें गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 10 रन की जरूरत थी और इस युवा खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही इसे तोड़ दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सहवाग-द्रविड़ की बराबरी की
इस बीच, जायसवाल ने पारी के आधार पर सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरे करने की सूची में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 40 पारियां ली थीं और जायसवाल ने भी 40 पारियों में यह उपलब्धि की।
407 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली
दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे। तीसरे दिन के खेल की शुरूआत में दो विकेट निकाल कर स्कोर 84 पर पांच विकेट कर दिया था। इसके बाद हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) ने मेजबान टीम की वापसी कराई। इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई और भारत को 180 रन की बढ़त हासिल हुई।
ये भी पढ़े : एनटीए ने जारी किया सीयूईटी परीक्षा का रिजल्ट,यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
Comments