ग्राम बिरनपुर मे 36 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण का भव्य आयोजन

ग्राम बिरनपुर मे 36 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण का भव्य आयोजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम कवर्धा परियोजना मंडल द्वारा “हरिहर छत्तीसगढ़ योजना” के अंतर्गत आज ग्राम बिरनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ईश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 36 एकड़ शासकीय भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें वन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीणजन व स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय सहभागिता रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विधायक ईश्वर साहू ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा: वृक्ष हमारी धरोहर हैं, यह न केवल पर्यावरण को संजीवनी देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन भी प्रदान करते हैं।एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के माध्यम से हम सभी को प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लेना चाहिए।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में करोड़ों पौधे रोपित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी इस मिशन को जनआंदोलन बनाकर ‘हरित प्रदेश’ की दिशा में आगे बढ़ना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि—मेरे अपने ग्राम बिरनपुर की भूमि पर यह महाअभियान शुरू होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह अभियान न केवल पर्यावरण सरंक्षण का कार्य है, बल्कि भावनात्मक रूप से ‘माँ’ के नाम पर समर्पण का प्रतीक भी है।”

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:श्री गोवेन्द्र पटेल (जिला पंचायत प्रतिनिधि, बेमेतरा) श्री जितेन्द्र साहू (अध्यक्ष, जनपद पंचायत साजा) सुरेखा लीलाराम सिन्हा (सभापति), परमानंद यदु, मीना राम सिन्हा, कैलाश जीवन वर्मा, मिलाराम विश्वकर्मा, भागीरथी साहू, डोमार वर्मा, भागवत वर्मा, देवनारायण साहू, भुवन साहू, हनुमंत साहू, नेतराम साहू, भगवती साहू, हरचंद जैन, विनोद गंधर्व, दिनेश वर्मा, दुर्गा प्रसाद यदु, बीरेंद्र वर्मा, दानी सिन्हा, नरेंद्र ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया और उपस्थित सभी जनों को पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए “हरित बेमेतरा” का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजन ने कम से कम एक पौधा लगाने और उसे संरक्षित करने की प्रतिज्ञा ली।

ये भी पढ़े : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर,अमेरिका में बिग ब्यूटीफुल बिल बना कानून






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments