अजीबो गरीब मामला: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर

अजीबो गरीब मामला: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर

मिया-बीबी हों और कलह न हो तो ऐसा हो नहीं सकता. खबरों में हम आए दिन पढ़ते हैं कि फलां पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, लेकिन जब मामला तलाक तक पहुंच जाता है तो मैटर थोड़ा सीरियस हो जाता है.आमतौर पर पति-पत्नी के बीच तलाक की वजह घरेलू हिंसा, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक कलह या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही होते हैं. हालांकि, अब जो मामला आया है, उसे पढ़कर आप अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पति की हरकतों से आजिज आ चुकी एक पत्नी ने अपने पति को डायवोर्स लेटर लिखा है. इसमें पत्नी ने तलाक के जो कारण बताए हैं, उसे सुनकर पहले तो आप हंसेंगे फिर सोचेंगे कि क्या तलाक का यह भी कारण हो सकता है. यूजर्स भी इस डायवोर्स लेटर को पढ़ने के बाद हैरान हैं और पूछ रहे हैं- ऐसे डायवोर्स लेटर कौन लिखता है भाई.

सेम अंडरवियर से लेकर टॉयलेट के फ्लश तक...

एक पत्नी ने अपने पति को डायवोर्स लेटर लिखा है. उसने लिखा है, 'डियर अंकित, "डियर" तो तुम डिजर्व नहीं करते. मैं तुमसे परेशान हो चुकी हूं. अब और नहीं हो पाएगा मुझसे, इस शादी में मैं सर्वाइव नहीं कर सकती. ना तुम नहाते हो, तीन दिन तक सेम अंडरवियर पहनते हो और जिस दिन गलती से नहा भी लिया तो टॉवेल बेड पर छोड़ देते हो. पैसे की तो कदर ही नहीं है, 80 हजार का Nothing फोन ले लिया, जिसका नाम ही Nothing है, वो क्या फीचर देगा. तुमसे तो फ्लश भी नहीं होता, गोबरबुद्धि! मेरा लॉयर तुम्हे डायवोर्स पेपर भेज देगा. गुडबॉय'

ये भी पढ़े : जानिए कब है रक्षाबंधन ? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया वायरल हो रहा यह डायवोर्स लेटर काफी हैंडल से वायरल किया जा रहा है. इसके अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हैंडराइटिंग काफी सुंदर है. एक यूजर ने लिखा, ब्रांड प्रमोशन का तरीका थोड़ा कैजुअल है, कृपया शर्म करें. एक और यूजर ने लिखा, ब्रेस्टफ्रेंड चाहिए?








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments