किरंदुल : जगत के नाथ भगवान श्रीजगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा 5 जुलाई शनिवार शाम 04 बजे निकाली गई।भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा नौ दिन के विश्राम के बाद किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड स्थित माउसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर से वापस अपने श्री मंदिर की ओर रवाना हुए।सुबह परंपरागत पूजा-अर्चना जैसे बाल्य भोग, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, चकाछाड़, मंगल आरती और गौ पूजा के साथ दिन की गई।इसके बाद दोपहर में पहंडी रथारोहण अनुष्ठान संपन्न हुआ।रथ यात्रा से पूर्व अतिथि के द्वारा रथ मंडप व रास्ते की विधिवत सफाई कर छेरा पहरा की परंपरा निभाई गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ढोल नगाड़े डंका और शंखध्वनि के साथ माउसी बाड़ी से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची।इस अवसर पर एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही,उपमहाप्रबंधक के एल नागवेणी,श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आर सी नाहक,सचिव देवराज लेंका,आर एन साहू,ब्रजेश मिश्रा,दीपक मोहंती, शैलेश रथ एवं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Comments