रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 4 जुलाई, शुक्रवार को जारी आदेश में कुल 31 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में उप अभियंता से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
राज्य सरकार ने यह फैसला विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और क्षेत्रीय संतुलन लाने के उद्देश्य से लिया है। सरकार का मानना है कि समय-समय पर इस प्रकार के स्थानांतरण से कार्यों में गति और दक्षता आती है। इस ट्रांसफर लिस्ट को लेकर विभागीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है, क्योंकि कई अधिकारियों को संवेदनशील जिलों में नई जिम्मेदारी मिली है। पूरी सूची सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।
देखें पूरी सूची..
Comments