कोरबा : जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अटल आवास में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में हैं। ताजा मामला पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप से जुड़ा है, जिसमें एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, दूसरे युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और उसकी जेब से कुछ सामान भी निकाल रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बताया जा रहा है कि, यह मारपीट करीब 1 घंटे तक सड़क पर भरी बारिश के बीच चलती रही। मार खाने वाला युवक लगातार पिटता रहा, और मारपीट करने वाला उसे बार-बार थप्पड़ और लात-घूंसे मारता रहा। इस दौरान मौके पर कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी नजर आए, लेकिन किसी ने ठोस हस्तक्षेप नहीं किया। स्थानीय निवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही यह भी लिखा कि अटल आवास, खरमोर इंडस्ट्रियल एरिया में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है और आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिटाई करने वाले युवक ने आरोप लगाया है कि मार खाने वाला युवक उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है। दोनों ही युवक इंडस्ट्रियल एरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब अटल आवास में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी यहां कई बार मारपीट, चोरी और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है। पुलिस ने अटल आवास में रहने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान और दस्तावेज जांच के लिए अभियान शुरू किया है। रहवासियों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : रिक्त पीएलव्ही के 10 पदो के भर्ती के लिए आवेदन 21 जुलाई तक
Comments