शादी की खुशियां बदली मातम में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत

शादी की खुशियां बदली मातम में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से सड़क हादसे की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब दूल्हे की कार कॉलेज की दिवार से जा टकराई। इस हादसे में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिजनों को 50 हजार देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मातम में बदली शादी की खुशी

यह घटना गुन्नौर तहसील के जुनावाई थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि गोविंदपुर के रहने वाले मृतक सूरज पाल की शादी बदांयू के सिरसौल गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुई थी। शुक्रवार की शाम वह बारात लेकर सिरसौल गांव जा रहा था। उसकी कार में परिवार के 10 लोग सवार थे। घटना के समय दुल्हें की कार बारात से पीछे चल रही थी और जल्दी पहुंचने के लिए ड्राइवर ने जैसे की कार की रफ्तार बढ़ाई तो कार अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

दरवाजे को काटकर निकाले गए घायल-मृतक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे को काटकर घायल और मृतकों को बाहर निकाला। इस हादसे में दूल्हे और उसकी भाभी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दूल्हा सूरज पाल (24), बहन कोमल (14), आशा (26), ऐश्वर्या (2), सचिन (22) और उनकी पत्नी मधु (20), गणेश (6) और ड्राइवर रवि (28) शामिल है। वहीं घायलों में देवा (24) और हिमांशी (3) शामिल है।

परिवार में शोक का माहौल

पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। अपने घर में दूल्हे का इंतेजार कर रही दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जनता इंटर कॉलेज की जिस दीवार से कार टकराई थी, वहां शनिवार को कक्षा नहीं लगी और शोक सभा के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

घटना की जानकारी लगते ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़े : रिक्त पीएलव्ही के 10 पदो के भर्ती के लिए आवेदन 21 जुलाई तक

CM योगी ने शोक व्यक्त किया

इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी उन्होंने इस घटना को संज्ञान में लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments