ग्राम बनरांका में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य आयोजन

ग्राम बनरांका में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य आयोजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  :- सेवा सहकारी समिति मर्या. बनराका थान खम्हरिया के तत्वावधान में आज ग्राम बनरांका में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साजा विधायक माननीय ईश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में विधायक  साहू ने कहा – “जब देश और राज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे समय में सहकारिता आंदोलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। सहकारी समितियाँ किसानों की रीढ़ हैं, जो कृषि व्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान करती हैं। सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब उनका लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, और इसमें सहकारिता की भूमिका अहम है।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उन्होंने यह भी कहा – “हमारा उद्देश्य है कि हर किसान को समय पर बीज, उर्वरक, ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। आने वाले समय में समितियों का डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और कार्यक्षमता को और बढ़ाया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो सके।”

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्षों, भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि परमेश्वर वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोविंद पटेल, किसन साहू, जनपद सदस्य नागेश्वर वर्मा, केशव पटेल, तोरण पूनम यादव, समिति अध्यक्ष पूरन कश्यप, सरपंच चितरेन साहू, चंद्रशेखर राजपूत सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक, सोसायटी अध्यक्षगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में धारदार चाकू के साथ आरोपी कोमल निर्मलकर गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments