आरोपी पति-पत्नि गांजा एवं वन्य जीव हिरण के खाल के साथ गिरफ्तार

आरोपी पति-पत्नि गांजा एवं वन्य जीव हिरण के खाल के साथ गिरफ्तार

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा:मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां  मुखबीर की सुचना पर थाना छुरा के पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्ति एक महिला एवं एक पुरूष ग्राम कनसिंघी शिव मंदिर के पास एक पीला रंग के थैला एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर में अवैध मादक पदार्थ एवं वन्य जीव हिरण का पुराना खाल छुपाकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर थाना से हमराह स्टाफ के मुखबीर द्वारा बताए गये घटना स्थल एवं हुलिया के आधार पर ग्राम कनसिंघी शिव मंदिर के पास पहुंचकर एक महिला व एक पुरूष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे महिला स्टाफ की उपस्थिति में पुछताछ करने पर अपना नाम खिलावन दास वैष्णव पिता भगवान दास वैष्णव उम्र 42 वर्ष ग्राम कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद एवं महिला अपना नाम सेवती बाई वैष्णव पति खिलावन दास वैष्णव उम्र 40 वर्ष ग्राम कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद का रहने वाले होना बताये। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से एक पीला रंग के थैला के अंदर अवैध रूप से रखे गांजा मादक पदार्थ 1 किलो 500 ग्राम कीमत 15000 रूपये मिला तथा एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर वन्य जीव हिरण का पुराना खाल कीमती 50000 रूपया मिला जिसे मौके पर बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट व 39(ए)(बी) 50,51, 49(ए) 49(बी) वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 3(5) बीएनएस का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं इस कार्यवाही में थाना छुरा पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments