Ather Rizta S 3.7 kWh वेरिएंट बाजार में हुआ लॉन्‍च,कितनी है कीमत और फीचर्स जानिए

Ather Rizta S 3.7 kWh वेरिएंट बाजार में हुआ लॉन्‍च,कितनी है कीमत और फीचर्स जानिए

 नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में जिस तरह से Electric Scooter की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए दो पहिया निर्माताओं की ओर से कई विकल्‍प पेश और लॉन्‍च किए जा रहे हैं। इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर निर्माता Ather की ओर से भी Ather Rizta S 3.7 kWh के नए वेरिएंट को लॉन्‍च कर दिया गया है। किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ इसे लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर इसे उपलब्‍ध करवाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

लॉन्‍च हुआ Ather Rizta S 3.7 kWh वेरिएंट

एथर इलेक्‍ट्रिक की ओर से रिज्‍टा एस स्‍कूटर के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर के नए वेरिएंट के तौर पर 3.7 kWh को शामिल किया गया है।

कितनी मिलेगी रेंज

निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर के नए वेरिएंट को 3.7 किलोवाट आवर की बैटरी की क्षमता के साथ ऑफर किया गया है। इस बैटरी के साथ स्‍कूटर को सिंगल चार्ज में 159 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कैसे हैं फीचर्स

एथर रिज्‍टा के नए वेरिएंट में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। निर्माता इस स्‍कूटर में 34 लीटर का अंडरसीट स्‍टोरेज और फ्रंट स्‍टोरेज दे रही है। साथ में स्‍कूटर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट, सात इंच डिस्‍प्‍ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ऑटो होल्‍ड, फॉल सेफ, ईएसएस, टो और थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माई स्‍कूटर, ओटीए अपडेट्स जैसे कई फीचर्स दे रही है।

कितनी है कीमत

Ather Rizta S 3.7 kWh की क्षमता वाले वेरिएंट की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 137047 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही स्‍कूटर पर आठ साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी को भी दिया जा रहा है।

शुरू हुई बुकिंग

निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में इस स्‍कूटर को बुक करवाया जा सकता है। बुकिंग के बाद इसकी डिलीवरी को जुलाई के आखिर तक शुरू किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : iPhone 17 Pro Max को लेकर नई डिटेल आई सामने

किनसे है मुकाबला

एथर की ओर से रिज्‍टा एस स्‍कूटर को फैमिली इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Bajaj, Hero Vida, TVS I Qube जैसे निर्माताओं के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के साथ होता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments