किरंदुल: वार्ड नंबर 8 के मटन मार्केट के पास एक नाले में रविवार लगभग दोपहर 12:00 बजे को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किरंदुल पुलिस ने शव को नाले से निकालकर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया है। अभी तक मृतक की शव की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। किरंदुल थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई है ताकि उसकी पहचान हो सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत किरंदुल पुलिस थाने में संपर्क कर सूचना दे।

Comments