नई दिल्ली : Volkswagen ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV Tiguan R Line को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, लेकिन लॉन्च के सिर्फ तीन महीने के बाद ही इस SUV पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी की दूसरी गाड़ियों जैसे Taigun SUV और Virtus Sedan भी 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए विस्तार में जानते हैं कि जुलाई 2025 में Volkswagen की गाड़ियों पर कुल कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Volkswagen Tiguan R Line पर डिस्काउंट
Volkswagen Tiguan R Line को अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस SUV को पूरी तरह से CBU रूप में भारत लाया गया है और इसका केवल एक ही वेरिएंट R Line को भारत में ऑफर किया जाता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है। लॉन्च के केवल ढाई महीने के बाद ही इस पर भारी छूट दी जा रही हैं। इस पर 3 लाख रुपये तक की कुल छूट दी जा रही है। जिसमें से 2 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये बाकी फायदे शामिल हैं।
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
Taigun के 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर GT वेरिएंट पर बारी छूट दी जा रही है। इसके 1.0-लीटर TSI Topline AT वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके Highline वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही GT Line वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Taigun 1.5-लीटर GT वेरिएंट्स (Chrome और Sport) पर 2.44 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें MT और DSG दोनों ट्रांसमिशन शामिल है।
ये भी पढ़े : बाउंस चेक देने का आरोप,ऑटो डीलर ने शिक्षक से 4 लाख की ठगी की
Comments