नई दिल्ली : सितारे जमीन पर के जरिए आमिर खान ने लंबे समय बाद कमबैक किया। इसकी तैयार को देखकर ऐसा लग रहा था कि आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म को बुरे दौर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले सात सालों में आमिर खान को केवल दो फिल्मों की जिनमें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा शामिल हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रहीं। यही कारण है कि उनकी हालिया रिलीज, सितारे जमीन पर सुपरस्टार के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दुनिया भर में फिल्म का कमाल
अब जबकि फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लोग इसे सफल बता भी रहे हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन। सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत पकड़ बनाई हुई थी। वहीं शुक्रवार (4 जुलाई) को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में मेट्रो इन दिनों ( Metro In Dino) और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth) रिलीज हुईं। हैरानी की बात यह है कि इनसे आमिर की कॉमेडी-ड्रामा को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, तीसरे शनिवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा गया।
कितना रहा फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन
10 नए उभरते हुए कलाकारों के साथ बनाई गई स्पोर्ट्स कॉमेडी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 88.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं दूसरे हफ्ते ये कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने 17वें दिन 5.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 147.72 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
पहला सप्ताह – 88.46 करोड़
दूसरा सप्ताह – 46.45 करोड़
15वां दिन – 2.31 करोड़
16वां दिन – 4.75 करोड़
17वां दिन - 5.17 करोड़
कुल – 147.72 करोड़
20 जून को रिलीज हुई थी फिल्म
आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित और पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स द्वारा वितरित किया गया था। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया गया है। इसके बारे में एक और खास बात ये है कि ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।
Comments