बलौदाबाजार जिले में पति के साथ मिलकर बहन ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट

बलौदाबाजार जिले में पति के साथ मिलकर बहन ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट

बलौदाबाजार :  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग में शादी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के सगे भाई की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि, इस पूरी साजिश में मृतक की बहन भी शामिल रही, जो आरोपी युवक की पत्नी है। घटना के बाद से पति पत्नी दोनों फरार है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामले में सिमगा थाना में प्रार्थी अमन मंडले, निवासी ग्राम तोरा, ने 5 जुलाई की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 4 जुलाई की रात करीब 8 बजे प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ ग्राम तोरा में एक दुकान के सामने सड़क किनारे बैठा हुआ था। तभी दो ईको वाहनों से 15-20 लोग आए और एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी व उसके परिजनों पर लाठी, डंडा, हाथ मुक्का और नुकीले धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

पुराने विवाद को लेकर किया हमला
हमले में तमराज महिपाल को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की और घायलों को उचित इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा की गई जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि, यह हमला पूर्व में हुए विवाद और रंजिश के चलते किया गया था। दो माह पूर्व मृतक की बहन ने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व ही विवाद हुआ था। जिस पर थाना सिमगा पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया था। एक दिन बाद ही इस घटना के बाद ये बड़ी घटना घटित हो गई।

मृतक की बहन पति संग फरार
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह तथ्य सामने आया है कि, हत्या की इस साजिश में खुद मृतक की बहन, जो आरोपी की पत्नी है, वह भी शामिल थी। जो अभी अपने पति के साथ ही फरार है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. अमरदीप पात्रे (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम तोरा, थाना सिमगा
2. रितेश टोण्डे (उम्र 19 वर्ष), निवासी संत माता कर्मा वार्ड, भाटापारा शहर
3. ओमप्रिय चतुर्वेदी (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम रानीजरौद, थाना सुहेला

ये भी पढ़े : रायपुर के कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पर लगे संगीन आरोप,FIR दर्ज

फरार आरोपियों की तलाश जारी
फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना में शामिल दो इको वैन को भी जप्त कर लिया गया है पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments