अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए अंबिकापुर पहुंच गए हैं। दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर पहुंचे हैं। सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेता भी पहुंचे हैं। सुबह 11.15 बजे सरगुजा से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के लिए रवाना होंगे। जहां से दोपहर 1.00 बजे मैनपाट पहुंचेंगे। दरिमा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग और हेलीकॉप्टर दोनों की व्यवस्था रखी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज से आगाज होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर का विधिवत शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के सभी 11 सांसद, 10 मंत्री और 44 विधायक शिविर में भाग ले रहे हैं। पहली बार चुने गए विधायकों के लिए शिविर खास रहेगा।
जेपी नड्डा होंगे शामिल
तीन दिन मैनपाट बीजेपी के विचार मंथन का केंद्र बनेगा। जहां से सांसदों-विधायकों को मंच से मंत्र शिविर में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व मार्गदर्शन देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे विशेष विमान से दारिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नड्डा के साथ राष्ट्रीय संगठक वी सतीश,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी आ रहे हैं। मैनपाट में आज सुबह से मौसम साफ है ऐसे में बारिश की स्थिति में अम्बिकापुर से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।
केन्द्रीय नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और संगठनात्मक अनुशासन पर सत्र होंगे। प्रशिक्षण शिविर तिब्बत कैंप-1 में आयोजित हो रहा है। इसके लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सरगुजिया अंदाज में सजाया गया है। तीन दिवसीय शिविर में कुल 12 सत्र होंगे। शिविर में विचारधारा से लेकर विधानसभा में परफॉर्मेंस तक मार्गदर्शन मिलेगा।
Comments