IND vs ENG: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में रचा इतिहास,इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में दी मात

IND vs ENG: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में रचा इतिहास,इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में दी मात

नई दिल्ली :  शुभमन गिल की कप्तानी वाली नई नवेली भारतीय क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है जो अभी तक नहीं हुआ था। युवा सितारों से सजी इस टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों हरा दिया। ये भारत की इस मैदान पर पहली जीत है। जीत के लिए भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल टारगेट रखा था। मेजबान टीम इसके सामने 271 रनों पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

टीम इंडिया की जीत के लिए हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल जिन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए। पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए। टीम इंडिया दूसरी पारी में 180 रनों की बढ़त के साथ उतरी और उसने अपनी पारी को छह विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर घोषित कर दी इंग्लैंड को विशाल टारगेट दिया। ये गिल की बतौर कप्तान पहली जीत है। हेडिंग्ले में भारत को हार मिली थी। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारतीय गेंदबाज हावी

भारत ने पांचवें और आखिरी दिन रविवार की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रनों के साथ की। बर्मिंघम में सुबह से हो रही बारिश ने भारत को परेशान किया। लग रहा था कि कहीं बारिश भारत से जीत न छीन ले। कुछ देर बाद बारिश थमी और मैच शुरू हुआ। आकाशदीप ने भारत को दो जल्दी विकेट दिला दिए। उन्होंने 24 रन बनाने वाले ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। हैरी ब्रूक को भी आकाशदीप ने 23 रनों पर ढेर कर दिया।

बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने कुछ देर पैर जमाए और लगा रहा था कि ये दोनों बैजबॉल को ड्रेसिंग रूम में छोड़कर मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रहे हैं। तभी वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया। स्टोक्स ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट खो दिया।

स्मिथ और वोक्स ने किया परेशान

स्टोक्स के जाने के बाद जब दूसरा सेशन शुरू हुआ तो जेमी स्मिथ और वोक्स ने पैर जमाने शुरू किए। लग रहा था कि ये दोनों भारत को परेशानी में डाल सकते हैं। तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने वोक्स को सिराज के हाथों कैच कराते हुए इंग्लैंड का सांतवां विकेट गिराया। स्मिथ इस मैच में अपने दूसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। तभी आकाशदीप की स्लो गेंद ने उन्हें सुंदर के हाथों कैच करा भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसी के साथ आकाशदीप ने अपने पांच विकेट पूरे किए। स्मिथ ने 99 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और चार छक्के मारे।

ये भी पढ़े : WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 133 रन से रौंदा,सीरीज पर किया कब्जा

कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने जोश टंग को आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिला दी। इसमें सिराज के शानदार कैच का अहम रोल रहा जो उन्होंने शॉर्ड मिडविकेट पर लपका। आकाशदीप ने बायडर्न कार्स को आउट कर भारत को जीत दिलाई। आकाशदीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। सिराज, कृष्णा, जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिले। 

ये भारत की विदेशों में सबसे बड़ी जीता है। वहीं ये बर्मिंघम में किसी भी टीम द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत भी है। 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments