रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- खड़गे अंबेडकर का दूसरा अवतार हैं। प्रदेश छत्तीसगढ़ पूरी तरह से डूब गया है ऐसे समय मल्लिकार्जुन खड़गे का आना संजीवनी है उनके आने से छत्तीसगढ़ का भला होगा।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार गहरी निंद्रा में सो रही है। सरकार स्कूल बंद करने और शराब दुकान खोलने वाले के रूप में जानी जा रही है। प्रदेश छत्तीसगढ़ पूरी तरह से डूब गया है मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से छत्तीसगढ़ का भला होगा। खड़गे के आने से आविवेकपूर्ण सरकार जो चल रही है उसको रास्ता मिलेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम होगा सफल
बारिश के कारण सभा के भीड़ पर प्रभाव को लेकर भगत ने कहा- लोग आएंगे जितना उम्मीद किए थे भले उससे थोड़े बहुत कम होंगे। लोगों के अंदर जज्बा और उत्साह है, कार्यक्रम सफल होगा। बैठकों को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- PAC की बैठक बहुत महत्व रखेगी। दोनों आदिवासी अंचल, बस्तर और सरगुजा में हम कैसे सरवाइव करेंगे।
भाजपा में बहुत सारी विसंगति है - भगत
सरकार को कैसे उनके ही माद में उन्हीं के क्षेत्र में उनको हम काउंटर करे यह महत्वपूर्ण रहेगा। वहीं भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर अमरजीत भगत ने कहा- बहुत सारी विसंगति है उनके यहां इतना झगड़ा बढ़ गया है। पुराने लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही है। विधायक उनके मंत्रियों का नकाब उतारते हैं। इनके अंदर बहुत असंतोष है इसको कैसे ठीक करेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल आरोपों पर किया पलटवार
बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। बोले- बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस से सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। इनको सवाल मुख्यमंत्री, ओ पी चौधरी, विजय शर्मा से पूछना चाहिए। इनको सवाल इतने कम उम्र के लड़के को केंद्र में मंत्री बना दिया। इनको नहीं बने उनसे पूछना चाहिए।
ये भी पढ़े : अंकिता-विक्की ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Comments