रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अनेक नेताओं ने स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत हुआ। रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। कहा- बारिश हो रही है फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनता में जनसभा को लेकर उत्साह है। वहीं भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए प्रदेश में हो रहे जंगलों की कटाई को लेकर बरसे।
Comments