पीएलजीए बटालियन नंबर 01के कंपनी नम्बर 02 का डिप्टी कमांडर हुआ ढेर

पीएलजीए बटालियन नंबर 01के कंपनी नम्बर 02 का डिप्टी कमांडर हुआ ढेर

 

दंतेवाड़ा : जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं केरिपु यंग प्लाटून के संयुक्त बल द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया।आसूचना के अनुसार तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य बंडी प्रकाश, नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम दिलीप बेंडजा उर्फ सुक्कू, डीव्हीसीएम भीमा कोवासी उर्फ सीतू एवं डीव्हीसीएम मोहन कड़ती अपने अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों के साथ इस क्षेत्र में सक्रिय थे।उक्त सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त बल ने अभियान को अंजाम दिया।दिनांक 04 जुलाई से ही पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सघन सर्च अभियान के दौरान दिनांक 05 जुलाई को मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी सशस्त्र माओवादी का शव बरामद हुआ।शिनाख्त मृत माओवादी की सोढ़ी कन्ना, पदनाम- सीवायपीएम/डीव्हीसीएम, पीएलजीए बटालियन नंबर 01 , कंपनी नम्बर 02 के डिप्टी कमाण्डर के रूप में हुई। उक्त माओवादी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 08 लाख का इनाम घोषित था।टेकलगुड़ियम क्षेत्र में पुलिस -माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, धरमारम कैम्प पर हमले सहित कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा।सीसीएम माड़वी हिड़मा के साथ मिलकर कई योजनाओं को अंजाम देता था और संगठन की बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्यरत था।सोढ़ी कन्ना के मारे जाने से माओवादी संगठन की स्नाइपर क्षमता को बड़ा नुकसान हुआ है।अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से पुलिस बल द्वारा तलाशी में निम्नानुसार हथियार, विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments