किरन्दुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन खनन में नई तकनीकों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रभाव चुनौतियां और संभावनाएं एवं अपशिष्ट उत्खनन की आवश्यकता एक अवलोकन विषयों पर किया गया सेमिनार के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजीव साही अधिशासी निदेशक एवं विभाध्यक्षों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने तकनीकी आलेखों के संकलन की पत्रिका तकनीकी क्षितिज का विमोचन किया।अपने संबोधन में उन्होंने तकनीकी सेमिनार की प्रासंगिकता को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि भाषा हमेशा सर्वसमादेशी होनी चाहिए।वह संप्रेषण में बाधा न डालने वाली हो।तकनीकी शब्दों का प्रयोग भाषा की सहजता बढ़ाती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हमारी परियोजना द्वारा हर वर्ष तकनीकी सेमिनार का आयोजन सराहनीय पहल है, जिसकी उन्होंने सराहना की। केएल नागवेणी उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार की उपयोगिता पर बल दिया और विभिन्न गतिविधियों के बीच में राजभाषा तकनीकी सेमिनार के विशेष आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की सेमिनार में के पी सिंह मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), राजेश संधु सचिव एसकेएमएस एवं ए.के.सिंह सचिव एमएमडब्ल्यू यूनियन ने सेमिनार पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात सेमिनार के सत्र का आरंभ हुए सेमिनार दो सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें पन्ना, बचेली, किरंदुल के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।इन प्रतिभागियों ने पावर प्वाइंट के जरिए बेहद विस्तारपूर्वक उपर्युक्त चयनित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य अतिथि के करकमलों से प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह बएवं विभागाध्यक्षों को सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए।
Comments