कांकेर :तेंदुआ के आतंक से जुलाई आम जन परेशान सुबह लगभग 7 बजे से शहर के शिवनगर उदय नगर वार्ड की पहाड़ी फिर से तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, 6 जुलाई की लगभग 11 से 12 बजे की मध्य रात्रि को तेंदुआ एक घर से दो मुर्गियों को उठाकर ले गया था । लगातार हो रही इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है फिर भी वन विभाग सुस्त तेंदुए की आमद से क्षेत्र के लोग दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
शहर वासी ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को शहर वासी ने वन विभाग से अपील की है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है इसे लेकर लेकर चिंता और ज्यादा बढ़ गई है।
Comments