जिला प्रशासन की पहल से पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

जिला प्रशासन की पहल से पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

धमतरी :  कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने नगरी विकासखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों – जबर्रा और नरहरा का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ इन स्थलों से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। विशेष रूप से महिला स्व-सहायता समूहों को ‘कैंटीन सुविधा’ से जोड़ा जाएगा, जिससे न सिर्फ पर्यटकों को भोजन- पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने एडवेंचर कैम्प की संभावनाओं का भी अवलोकन किया। सी ई ओ ने ग्राम पंचायत जबर्रा में निर्माणाधीन एकीकृत सुविधा केंद्र और चौक सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत, आरईएस विभाग तथा ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव को दिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस दौरान उन्होंने जबर्रा के होम स्टे घरों में निर्मित शौचालय और काजल नदी का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए जनपद पंचायत नगरी के सीईओ को निर्देशित किया कि वे ऐसे 10 किसानों का चयन करें, जिनके पास कम से कम एक एकड़ भूमि हो और एक सप्ताह के भीतर संबंधित प्रकरण तैयार करें।

सीईओ श्रीमती श्रीवास्तव ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नरहरा में ग्राम समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ नगरी रोहित बोरझा, एपीओ नरेगा धरम सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : गुंडा-बदमाशों पर पुलिस की सख्ती, चौकी बसदेई में चेकिंग के बाद दी गई सख्त हिदायत






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments