धमतरी : नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने शनिवार को दिन और रात में सघन कार्रवाई कर सड़कों पर घूम रहे 20 आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।इस अभियान के दौरान पशु मालिकों को भी सख्त निर्देश देते हुए समझाइश दी गई कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें, अन्यथा नगर निगम द्वारा नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नगर निगम का यह प्रयास नागरिकों की सुरक्षा,सड़क यातायात की सुगमता तथा स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है। आम जनता से अपील की जाती है कि वे नगर निगम का सहयोग करें और अपने पालतू पशुओं को नियंत्रित रखें।नगर निगम द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। खुले में आवारा पशुओं को छोड़ने पर एक्शन भी लिया जाएगा।
Comments