भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में असामाजिक तत्वों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला शहर भाटापारा थाना क्षेत्र का है, जहां थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय दुकान को 6 जुलाई की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गौरतलब है कि, लगभग दो माह पूर्व भी इसी चाय दुकान को आग लगाने की घटना हुई थी, लेकिन उस मामले में आज तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। अब दोबारा दुकान जलाए जाने से व्यापारियों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्त व्यवस्था और कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
व्यापारियों में डर का माहौल
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत है और आमजनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है। पुलिस की निष्क्रियता पर स्थानीय लोगों में रोष है और वे मामले में त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाली इन घटनाओं पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़े : मानसून में बेजान और रूखी त्वचा से हैं परेशान तो बनाएं ये होममेड स्क्रब
Comments