यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रोफेसर फरार,तलाश रही रायपुर पुलिस

यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रोफेसर फरार,तलाश रही रायपुर पुलिस

रायपुर : राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा प्रबंधन को सूचना दिए बिना गायब बताए जा रहे हैं। प्रबंधन को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। प्रबंधन की ओर से इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। इधर पुलिस ने शनिवार देर रात कॉलेज कैंपस में दबिश दी जिसके दौरान उनके सरकारी आवास पर ताला लगा मिला। जब उनकी पत्नी को कॉल करके बुलाया गया तो उन्होंने भी यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें डॉ. सिन्हा कहां हैं इसकी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पीड़िता छात्रा द्वारा एफआईआर दर्ज करवाते समय ही पुलिस को आरोपी प्रोफेसर के विदेश जाने की जानकारी दे दी गई थी। हालांकि पुलिस अधिकारी तत्काल रायपुर एयरपोर्ट को सूचना देने की बात कर रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन को बिना सूचना दिए प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा के गायब होने की जानकारी न तो कॉलेज प्रबंधन के पास है और न ही पुलिस के पास। इससे साफ तौर पर पुलिस और कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा के विरुद्ध एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

छात्रा के अनुसार डॉ. सिन्हा उसे बार-बार अपने केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर इंटरनल परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देते थे। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि वे डिजिटल माध्यमों से भी आपत्तिजनक प्रस्ताव भेजते थे। छात्रा के मुताबिक जनवरी में डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा के गायब होने की जानकारी पर कॉलेज के डीन का कहना है कि प्रोफेसर की तरफ से कहीं जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। विदेश जाने से पहले और लौटने के बाद सूचना दी जाती है, जिसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : अयाेध्या से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु, 3 महिलाओं की मौत






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments