परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण महराज को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हजारों लोगों ने फोन व मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।बता दें कि संत अंजनीनंदन शरण महराज जब वैराग्य के क्षेत्र में आए तो वे सिरकट्टी आश्रम के गुरुदेव संत श्री भुवनेश्वरीशरण महराज के सानिध्य में आए, और कई वर्षों तक वे भुवनेश्वरी शरण महराज के संपर्क में रहे। जिसके बाद वे मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम कुड़ेरादादर के पास अंजनी आश्रम में निवासरत हुए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
तत्पश्चात वे श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत श्री उमेशानंद गिरि महाराज के संपर्क में आने के बाद वे पिछले पांच वर्षों से राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वहीं आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत उमेशानंद गिरि महराज, गरियाबंद जिला अध्यक्ष संत मारूति शरण, प्रदेश मिडिया प्रभारी परमेश्वर राजपूत के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ उनके अनुयायियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Comments