10 करोड़ के साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया, पालघर से दो गिरफ्तार

10 करोड़ के साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया, पालघर से दो गिरफ्तार

किरन्दुल : पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा सायबर ठगी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में नोडल अधिकारी ठाकुर गौरव सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त हुए। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियो से अनुमति पश्चात् आरोपियो की पतासाजी हेतु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर महाराष्ट्र के जिला पालघर से दो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शैल कम्पनी बना कर कंपनी के नाम पर कई बैंक में खाता खोल कर साइबर फ्रॉड की बड़ी राशि का आहरण किए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

दंतेवाड़ा पुलिस अनुसार किरन्दुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को दिनांक 30 मई के शाम करीबन 7बजकर 45 मिनट में प्रार्थी के मोबाईल नंबर में व्हाटसप काल कर एक व्यक्ति द्वारा मुंबई में आपके नाम से एक बैंक अकाउंट ओपन हुआ है जिसमें अवैध लेनदेन किया गया है जिस पर मुंबई में आपके विरूद्ध मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर एफआईआर हुआ है, बोलकर आरोपी द्वारा अपने एक साथी को व्हाटसप में कनेक्ट कर प्रार्थी को इस केस में सेटलमेंट करने हेतु 28 लाख रूपये का ट्रांसफर करने को कहा गया, प्रार्थी आरोपी की बातों से डरकर आरोपी के खाता में 28 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया बाद में प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने की अंदेशा की रिपोर्ट कराने पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 318 (4) बी.एन.एस., 66 (डी) आईटी एक्ट में पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

किरंदुल पुलिस द्वारा त्वरित विधिसंगत कार्यवाही करते हुए पहले गुजरात के जामनगर से तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड लिया गया है। इसी प्रकार महाराष्ट्र के जिला पालघर से 02 आरोपियों को दिनांक 04 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर माननीय न्यायालय बचेली में पेश किया गया है। दोनों आरोपियों से फ्राड के 01 लाख रूपये का जप्त किया है एवं मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने दीगर राज्य महाराष्ट्र में टीम अभी भी पता तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े : खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments