पकलू पचासी व हिरनमयी दास की रोमांटिक जोड़ी की छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर संग मया लागे 11 जुलाई से...

पकलू पचासी व हिरनमयी दास की रोमांटिक जोड़ी की छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर संग मया लागे 11 जुलाई से...

बालोद : निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी, मदन कहरा एवं उत्तम तिवारी निर्देशित फिल्म "तोर संग मया लागे" प्रदेश के..सिनेमाघरों में 11 जुलाई से प्रदर्शित की जाएगी |निर्माता सागर केसरवानी ने बताया कि प्रदेश के अधिकतम सिनेमा घरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जा रही है | पारिवारिक नोक झोंक के साथ रोमांस ,इमोशन, एक्शन ,परिवार के,हर वर्ग के साथ बैठकर देखने लायक मसाला फिल्म है. विगत दिनों रिलीज़ किए गए गाने को दर्शको का भरपूर मया दुलार मिल रहा है, फिल्म के लेखक दिलीप कौशिक व सहा. निर्देशक अर्जुन परमार, महेश सिंहप्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप विश्वकर्मा, योगेश साहू, योगेश कश्यप कैमरा मेन विष्णु शर्मा, लक्ष्मण यादव, मयंक साहू मेकअप मेन रज्जू सरकार, विलास राऊत है आर्ट डिजाइनर अश्वनी जंघेल का देखने लायक काम है|फिल्म मेंकर्णप्रिय गीत एवं संगीत उत्तम तिवारी ने,कर्णप्रिय बनाया है |

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ऑडियो रिकार्डिंग मिलन स्टूडियोऔर म्यूजिक कटक मे बनाया गया है ,म्यूजिक अरेंज प्रफुल्ल बेहरा का हैगानों में अपनी सुरीली आवाज दी है, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा,चंपा निषाद, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, कंचन जोशी ने कर्णप्रिय बनाया है कोरियोग्राफी दिलीप बैस, नन्दू मास्टर (ओडिसा) ने गानों के नृत्य फिल्ममांकन में जान डाल दी है, फिल्म मे कलाकारी में, पकलू पचासी (नायक), हिरनमयी दास (नायिका), जीत शर्मा,पप्पू चंद्राकर (हास्य अभिनेता)किर्ती प्रकाश जायसवाल, आलोक मिश्रा, विनोद उपाध्याय, अर्जुन परमार, गायत्री निषाद, दिब्या नागदेवे, मोहन चौहान, प्रकाश, शशीता साहू,ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है |








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments