OnePlus के इस साल लॉन्च हुए दो लेटेस्ट फोन की कीमत में भारी कटौती हुई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 12 जुलाई से शुरू होने वाले प्राइम डे सेल में वनप्लस के ये दोनों फोन 10,000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे। अमेजन पर प्राइम डे सेल की अर्ली डील्स 10 जुलाई से ही शुरू हो रही है। अर्ली सेल में आप वनप्लस समेत कई ब्रांड्स के फोन सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं वनप्लस के इन दोनों फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
OnePlus 13 पर डिस्काउंट
साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वनप्लस 13 की खरीद पर 10,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। वनप्लस ने इस फ्लैगशिप फोन को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अमेजन पर शुरू होने वाली सेल में इसे 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसमें 5,000 रुपये का प्राइस कट और 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर भी मिलेंगे।
OnePlus 13s पर ऑफर
हाल में लॉन्च हुए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s की खरीद पर भी 10,000 रुपये बचा सकते हैं। 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
ये भी पढ़े : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया पत्र,सचिव, खेल एवं युवा कल्याण बनाए गए यशवंत कुमार
इन दोनों फोन के अलावा OnePlus 13R को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस फोन को 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। पुराने फोन की बात करें तो OnePlus के पिछले साल लॉन्च हुए Nord 4 और Nord CE 4 को भी सस्ते में घर ला सकते हैं। ये फोन 2,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं।
Comments