परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के किसान,जवान, संविधान सभा में भारी बारिश के बीच लगभग पच्चीस हजार से अधिक लोग शामिल हुए। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश भर से कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी परिप्रेक्ष्य में गरियाबंद जिले से भी देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, छुरा, राजिम से हजारों कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राजधानी पहुंच शामिल हुए। जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के साथ उनके समर्थक दो दर्जन गाड़ियों के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे वहीं प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव के अगुवाई में दर्जनभर गाड़ियों में एन एस यु आई के युवा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होने पहुंचे ,साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा भी छुरा क्षेत्र से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

जहां आयोजित सभा में कांग्रेस के पद यात्रा और पार्टी की समीक्षा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए।


Comments