एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की दी गई समझाइश, चार जिलों से आए कैडेट्स ने सीखा ट्रैफिक सेंस

एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की दी गई समझाइश, चार जिलों से आए कैडेट्स ने सीखा ट्रैफिक सेंस

रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज केआईटी कॉलेज रायगढ़ में जिला रायगढ़, जशपुर, सक्ती और सरगुजा जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस से सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, यातायात संकेतकों एवं ट्रैफिक सेंस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कैडेट्स को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करने और गुड़ सेमेरिटन जैसे बिंदुओं पर जागरूक किया गया। इसके साथ ही दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, तय गति सीमा में वाहन चलाने तथा सड़क पर पैदल चलने वालों के प्रति सतर्कता रखने की समझाइश दी गई।

सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत ने कैडेट्स से अपील की कि वे स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने परिजनों, मित्रों, समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का महत्व समझाएं। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा नागरिक वही है जो कानून का सम्मान करता है और यातायात नियमों के पालन को अपनी जिम्मेदारी मानता है।
रायगढ़ पुलिस द्वारा लगातार स्कूल-कॉलेजों, संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे और शहर को सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पूरी गंभीरता से पालन करें, लापरवाही और लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचें और दूसरों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में करीब 300 एनसीसी कैडेट्स तथा अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़े : बिलासपुर मोहर्रम बवाल : मोहर्रम के जुलुस में हंगामा करने वाले तीन गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments