किसान के शिकायत पर कृषि विभाग की टीम पहुंची खेत तक बीज दुकान का किया निरीक्षण

किसान के शिकायत पर कृषि विभाग की टीम पहुंची खेत तक बीज दुकान का किया निरीक्षण

सरगुजा : नगर लखनपुर में बीज दुकानों की लम्बी कतार लगी हुई है। क्षेत्र के किसान अपने मनपसंद धान बीज की खरीदारी कर खेत में नर्सरी कर रहे हैं। लेकिन कुछ धान बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायत भी आ रही है। इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत बंधा के एक किसान ने पान कम्पनी के धान बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायत की थी। जिला कृषि विभाग के एम्परोस टोप्पो अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) विनायक पांडेय बीज निरिक्षक, हरित सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,कमल सिंह पोर्ते ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किसान के खेत में पहुंच कर नर्सरी किये बीज का मुआयना किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

किसान की शिकायत सही पाई गई पान कम्पनी के धान बीज में अंकुरण अपेक्षा कृत कम थी। कृषि विभाग की जांच टीम वापसी के दौरान लखनपुर पहुंच तकरीबन शाम 7 बजे कुछ बीज दुकानों का निरिक्षण किया। कौन कौन से कम्पनी के मय लाईसेंस धान बीज विक्रय की जा रही है बारिकी से पूछ ताछ किये। मां दुर्गा किसान सेवा केन्द्र के संचालक पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष जवाहर साहू ने जांच टीम के सम्मुख बीज कम्पनीयो के लाइसेंस पेश किया और जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के विश्वास पर सही कम्पनी के सही परखे हुये बीज बेचे जा रहे हैं। लाईसेंस से बावास्ता ( जुड़े) धान बीज की मिलान किया गया।

सब धान बीज सही पाये गये।लेकिन बीज के गुणवत्ता की सत्यापन होने तक पान कम्पनी के धान बीज बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।चर्चा करने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि ने बताया कि जांच प्रक्रिया मुकम्मल नहीं हुई है। आगामी दिनों फिर से बीज दुकानों में बेचें जा रहे धान बीज का करीने से पड़ताल की जायेगी। जांच टीम का कहना है दुकानों का निरिक्षण करने का मकसद क्षेत्र के किसान किसी धोखाधड़ी का शिकार न हो।

ये भी पढ़े : निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने खड़े होकर तुड़वाया अवैध कब्जा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments