शुभमन गिल ने बतौर कप्तान रचा इतिहास,सुनील गावस्कर का तोड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान रचा इतिहास,सुनील गावस्कर का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस मैच में बतौर कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचा।विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने वाले गिल सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Shubman Gill ने बतौर कप्तान रचा इतिहास

दरअसल, 25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई, जो भारत की विदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था, जो अब तक विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत रही।

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत के साथ ही सुनील गावस्कर का 1976 में ऑकलैंड में बनाया गया रिकॉर्ड भी टूट गया। तब गावस्कर 26 साल और 202 दिन के थे जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी में जीत दिलाई थी।

एजबेस्टन में गिल का चला बल्ला

एजबेस्टन में भारत की जीत में गिल का बल्ला भी खूब चला। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वे टेस्ट इतिहास में एक ही मैच में 250+ और 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले हेडिंग्ले में भी उन्होंने 147 रन बनाए थे।

ये भी पढ़े : आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच में ढाया कहर,बहन की एक सलाह ने बदल दी जिंदगी

अब तक दो टेस्ट में गिल के 585 रन हो चुके हैं, औसत 146.25 का है। अब वे डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड- एक सीरीज में 974 रन की ओर बढ़ रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments